Saturday, October 26, 2019

हे मेरे खुदा !




बेचैन धड़कने जो मेरे 
न पहुँचे पथर कानो तक तेरे, 
हे मेरे खुदा !

ख़ामोश पुकार जो सारे 
लब्ज़ ढूंढे फिर हारे 
और हो दफ़्न बार बार 
कब्र-ए-बेबसी  में मेरे 
सुन मेरे खुदा !

इस बेकसी के अश्क से 
क्यों न भीगे तेरे दामन कभी 
बंजारे को बेमतलब भटकाए यहाँ वहाँ 
क्यों करे खुदसे इतना दूर ,
बता मेरे खुदा !

तेरे सीने में मेरा प्यार 
जो धीरे आहट दे लगातार 
कबतक कर सकेगा नज़रअंदाज  उसे 
हे मेरे खुदा !

तू जो बख्शा हे जूनून ये मेरा 
हार के हज़ार बार हो खड़ा 
न मौत से मिटे, न कुछ खोने का परवाह 

करे सिर्फ बेइंतेहा मुहबत तुझसे 
हे मेरे खुदा !  

--*--

अपने खुदा के तड़प में ,
अभिजीत ॐ 

To subscribe to the blog by email, please refer to the top-right side of the blog (just above the 'Total Pageviews' gadget).

उदासी में इंतज़ार





ये कैसी उदासी दिल में हे बसी 
जो मेरे हर साँस से लिपट गयी हे 
रूठी पड़ी हे बे-दिल जिंदगी 
ऊँचे ख्वाबों से बंधी पड़ी हे | 


गैर-यक़ीन से पड़े हर कदम 
जैसे आंधी से टकरा गए है 
न दूर कुछ दिखे, हर चेहरा दिखे धुंदलासा
हर ख्वाब यहाँ बेखबर है |  


फिर कोई दिखादे वो भूले हुए रंग 

जो मेरे ज़ेहन में फीका पड़ा है 
कोई जगा दे हवा में वह खुशबू 
दूर मन से जो उड़ गया है  | 


न जाने कैसा ये फिकर, अनजान अज़ीब सा एक डर 
जिससे पूरा बदन काँप उठा हे  
ऐसा नशा इक छाया, न लगे कोई अपना,पराया
किसी अजनवी का इंतज़ार है ||  


--- * ---
कोई अजनवी का इंतज़ार में,
अभिजीत ॐ  

To subscribe to the blog by email, please refer to the top-right side of the blog (just above the 'Total Pageviews' gadget).

The Princess




Like an unpolished diamond,
she strives to shine
A spring of love,
wish she has been mine

A refreshing smile,
that makes dead alive
Her innocent queries
that often arrive

Her compassionate face,
that lits mundane moments
Her priceless glance
reveals a million secrets

Like a god or an angel
she blessed my life,
Like a queen filled a beggar,

With an eternal bliss

After a touch of the princess,
Abhijit Om

To subscribe to the blog by email, please refer to the top-right side of the blog (just above the 'Total Pageviews' gadget).